जुबिली स्पेशल डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या को लेकर बड़ा एलान किया है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि बैंकों ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसों की संपत्तियां बेचकर 13,109 करोड़ रुपये वसूले हैं। इसके आलावा बैंकों ने पिछले सात वर्ष में समझौते एवं अन्य उपायों से 5.49 लाख करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में अन्य अहम जानकारी देते हुए बताया कि बैंक सुरक्षित हैं और बैंकों में जमाकर्ताओं के पैसे सुरक्षित हैं। इस दौरान लोकसभा ने वर्ष 2021-22 की पूरक अनुदान मांगों के दूसरे बैच एवं संबंधित विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
इसके तहत 3,73,761 करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने के लिए संसद की मंजूरी मांगी गई है। इसमें 62 हजार करोड़ रुपये एयर इंडिया की शेष आस्तियां एवं देनदारियों से संबंधित हैं। लोकसभा में ‘सप्लीमेंट्री डिमांड्स फॉर ग्रांट्स’ पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि उर्वरक सब्सिडी के लिए 58,430 करोड़, पेमेंट एक्सपोर्ट इनसेंटिव के लिए 53,123 करोड़ और नेशनल रूरल इंप्लॉयमेंट गारंटी फंड के लिए 22,039 करोड़ रुपये दिए जाएंगा।
उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों और अन्य जरूरी सामान की कीमतों को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए ईजीओएम या मंत्री समूह की लगातार बैठक हो रही और कीमतों को घटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि कोरोना काल में जहां एक ओर बेरोजगारी बढ़ी है तो दूसरी ओर महंगाई ने भी आम इंसानों की कमर तोड़ी है हालांकि सरकार महंगाई कम करने के लिए ठोस योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें : सरपंच के चुनाव के लिए हुई नीलामी, 44 लाख की बोली लगाने वाला बनेगा निर्विरोध
यह भी पढ़ें : आधार को वोटर आईडी से लिंक करने जा रही है केन्द्र सरकार
यह भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद ही हो गया बच्चा, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट