जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे परीक्षार्थियों और पुलिस बल के बीच झड़प की खबर सामने आई हैं। अभ्यर्थियों के भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। रेलवे ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई है।
हालांकि बिहार के गया में इसको लेकर जमकर बवाल की खबर आ रही है। नाराज छात्रों ने अब उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसका नतीजा यह रहा कि बिहार के गया में बुधवार को हजारों की संख्या में गया जंक्शन पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा है और गया जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पर जमकर पत्थर बरसाये और जानकारी यहां तक मिल रही है कि पुलिस ने उग्र छात्रों को वहां से हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन इसी दौरान स्टेशन से सटे ही पहले से खड़ी एक ट्रेन की बोगी में भी आग लगाने की बात सामने आ रही है।
आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है और इसके बाद वहां पर बवाल काटा है। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि ट्रेन की बोगियों धू-धू कर जलने लगी है।
आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कल पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल की खबरे आ चुकी है। ये अभ्यार्थी परीक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे लेकर ही आंदोलन कर रहे हैं।
Gaya, Bihar | Aspirants vandalized train over alleged irregularities in Railway exam
CBT 2 exam date was not notified; no update on Railway exam which was notified in 2019…Result is still awaited…We demand cancellation of CBT 2 exam & release of exam result: Protester pic.twitter.com/9eyW8JphYa
— ANI (@ANI) January 26, 2022
यह भी पढ़ें : चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा
यह भी पढ़ें : इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फेफड़ों को कर रहा संक्रमित
इस बीच रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे विभाग ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की शिकायत की जांच के लिए समिति का गठन किया है।
इसके साथ ही एनटीपीसी और लेवल वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार को हुई झड़पों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायल होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं।
Gaya, Bihar | Aspirants vandalized train over alleged irregularities in Railway exam
CBT 2 exam date was not notified; no update on Railway exam which was notified in 2019…Result is still awaited…We demand cancellation of CBT 2 exam & release of exam result: Protester pic.twitter.com/9eyW8JphYa
— ANI (@ANI) January 26, 2022
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा को दो स्तरीय करने का ‘मनमाना फैसला’ लिया है।
उनका ये भी आरोप है कि परीक्षा के नतीजों में भारी गड़बड़ी की गई है।
यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस : 10 की जगह 10.30 पर शुरू होगी परेड
यह भी पढ़ें : रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो पुतिन पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका
इससे पूर्व रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में प्रदर्शनकारियों को आगाह किया था कि जो अभ्यार्थी हिंसा में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी।
रेलवे ने ये भी कहा था कि रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ‘सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’