जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
केकेआर की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा है। राजस्थान की टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में है और उसने अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईपीएलेेके पहले सीजन की तरह इस बार राजस्थान की टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है।
उसने पंजाब के खिलाफ 224 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर लिया था और ऐसे में कहा जा रहा है कि राजस्थान के सामने कोई भी लक्ष्य हो उसे हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
क्या है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों की बात की जाये तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच 20 मैच (2008-2019) खेले गए है।
हालांकि राजस्थान ने दस मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर को 10 मैचों में सफलता मिली है। दोनों के बीच दो मुकाबले (केपटाउन 2009 और अबु धाबी 2014) टाई हुए और सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी।
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे
ऐसे में दोनों टीमों ने अब 10-10 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ जीते हैं। हरियाणा के ऑलराउंडर तेवतिया पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी। राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर मैच का रूख राजस्थान के पक्ष में मोड दिया है।
टीमें इस प्रकार हैं
KKR : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान.
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय