जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टीके नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल उनको कल सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और आज उनको राऊज एवेन्यू कोर्ट पेश किया गया। इस पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को दी है।
दरअसल शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और कल आठ घंटे तक हुई पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनके परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया है कि 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें शाम 7:15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था।
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/dqRuScar1C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है। आरोप के मुताबिक उनपर मिलीभगत आरोप है। इस मामले में उस ब्यूरोक्रैट का बयान भी अहम है, जिसने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।
उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी अब खुलकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।