जुबिली न्यूज डेस्क
7 फरवरी से वैलंटाइन्स वीक शुरू होने जा रहा है। इस प्यार से भरे सप्ताह का पहला दिन Rose Day होता है। प्यार का इजहार करने का बेस्ट जरिया माना जाने वाला गुलाब सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि कई रंग का होता है।
अगर आप भी अपने पार्टनर को रोज डे विश करने के लिए गुलाब का फूल खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह जरूर जान लें किस रंग के गुलाब का मतलब आखिर होता क्या है। गलत रंग का फूल सामने वाले को देने पर वो आपके बारे में गलतफहमी पाल सकता है।
रेड रोज
लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं और उस तक अपने दिल की बात पहुंचाना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब का सहारा ले सकते हैं। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, रिलेशनशिप के लिए सम्मान और रोमांस का दर्शाता है।
पिंक रोज
अगर आप यह जाहिर करना चाहते हैं कि अपने प्यार को जिंदगी में पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं या फिर उनकी केयर व लव आपके लिए कितना मायने रखता है तो इसके लिए पिंक रोज चुनें। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दिखाता है।
नारंगी गुलाब
ऑरेंज रोज़ इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं। नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।
व्हाइट रोज
क्या आपको किसी से प्यार हो गया है? अभी रिलेशनशिप की बस शुरुआत ही हुई है? तो रोमांटिक अट्रैक्शन शो करने के लिए वाइट रोज़ परफेक्ट हैं। ये रंग शांति और सौहार्द का भी प्रतीक है। सफेद गुलाब देने का मतलब है कि आप सामने वाले शख्स को बता रहे हैं कि आपको उनके बारे में सोचना अच्छा लगता है। इसके अलावा आप किसी से माफी मांगने के लिए इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।
पीला गुलाब-
पीला गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दिखाने का अच्छा जरिया है। कई लोग मानते हैं कि प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। अगर आपको किसी से दोस्ती की शुरुआत करनी है, तो उसे पीला गुलाब गिफ्ट करें। इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्त बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को भी दे सकते हैं, जिससे यह जाहिर कर सकेंगे कि वे न सिर्फ आपका प्यार हैं बल्कि अच्छी दोस्त भी हैं।
नीले गुलाब
नीले रंग के गुलाब बहुत रेयर होते हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह शख्स आपके लिए कितना खास है। यह इस फीलिंग को जाहिर करता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन स्पेशल वन होने के नाते गर्लफ्रेंड या वाइफ की जगह बेहद खास है।
पीला-लाल गुलाब
अगर कोई आपको पसंद है और बात आगे बढ़ाने की चाहत है तो पीले-लाल गुलाब के कॉम्बिनेशन वाला गुलदस्ता या फिर येलो रोज़ विद रेड टिप्स दे सकते हैं। यह दिखाता है कि आप उस पर्सन को और जानना चाहते हैं या फिर उनके साथ रिश्ते को दोस्ती से आगे बढ़ाना चाहते हैं।
सफेद-लाल गुलाब
आपकी जिंदगी में मौजूद वह स्पेशल वन असल में आपके लिए कितना परफेक्ट है, यह जाहिर करने के लिए वाइट ऐंड रेड रोज़ का बुके दें। यह आप दोनों के बीच के मजबूत रिश्ते और उसके लिए आपके डेडिकेशन को भी जाहिर करेगा।