जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई से श्रमिक एक्सप्रेस निकली तो गोरखपुर के लिए लेकिन ऐसा रूट डायवर्जन हुआ कि ये ट्रेन ओडिसा पहुँच गई ।
वाकया बीते 21 मई को मुंबई गोरखपुर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का है। इस ट्रेन को मध्यप्रदेश होते हुए गोरखपुर पहुंचना था , लेकिन बीच में ही ट्रेन का रूट बदल दिया गया। इसके बाद ये ट्रेन ओडिसा के राऊरकेला पहुँच गई और अब पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए गोरखपर पहुंचेगी।
इस मामले में रेलवे का बयान भी बहुत अजीब है । रेलवे का कहना है कि ये फैसला इसलिए किया गया था क्योंकि रूट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए रूट बदल गया ।
यह भी पढ़ें : अगले 10 दिन में 2600 ट्रेनें चलाने की योजना: रेलवे
यह भी पढ़ें : क्या फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को भी किया जाएगा क्वारंटाइन?
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : भारत की संसद क्यों है मौन ?
पश्चिम रेलवे की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि इटारसी-जबलपुर-दीन दयाल उपाध्याय नगर रूट पर श्रमिक ट्रेनों का लोड ज्यादा है। इसलिए फैसला लिया गया कि वसई, उधना, सूरत, वलसाड, अंकलेश्वर से चलने वाली ट्रेनों का रास्ता बदल कर उन्हे बिलासपुर-झारसुगड़ा-राउरकेला रूट पर भेज दिया गया । हालांकि रेलवे ने ये भी कहा है कि ये फैसला अस्थायी है और इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी।