Thursday - 31 October 2024 - 1:41 PM

कमरा बन गया शूटिंग रेंज, ऐसे कर रहे अभ्यास

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना से बचने है तो घर में रहना होगा। इस वजह से खिलाड़ी भी अपने घरों पर रहने को मजबूर है और घर पर ही अभ्यास कर रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ी अपने कोचों से फोन पर बातचीत कर रहे या फिर ऑनलाइन जानकारी लेकर उसके हिसाब से अभ्यास कर रहे हैं।

आलम तो यह है कि कई खिलाडिय़ों ने अपने घरों को अभ्यास का नया ठिकाना बना डाला है। इतना ही नहीं किसी ने अपने कमरे को शूटिंग रेंज में बदल दिया जबकि कुछ लोग छत पर ही अभ्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही घर के हाल में बंदूकें गरज रहीं है।

ड्राइंग रूम से लेकर घर के डाइनिंग हॉल में खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। क्रिकेट हो या हॉकी अथवा ताइक्वांडो के खिलाड़ी अब मैदान की जगह अपनी छत पर पसीना बहाते दिख रहे हैं। हालांकि खिलाडिय़ों को लॉकडाउन खत्म होने का इंतेजार है।

अंतरराष्ट्रीय शूटर संस्कार हवेलिया इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर है लेकिन उन्होंने शूटिंग का अभ्यास नहीं छोड़ा है और इसके लिए उन्होंने अपने हॉल और एक आंगन में ही शूटिंग रेंज तैयार कर डाली और यहां पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे सबकुछ ठीक हो जाएगा तो कई बड़ी प्रतियोगिता होगी।

ऐसे में उन्होंने लॉकडाउन के बावजूद अभ्यास का अनोखा तरीखा खोजा है। उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही उन्होंने अपने निशाने को और अच्छा करने के लिए मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च फरीदाबाद में एडमीशन भी लिया है लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनको घर लौटना पड़ा। संस्कार पिछले 13 दिनों से घर पर ही रहकर हॉल और एक आंगन में शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान अक्शदीप नाथ भी इन दिनों अपने घर पर अपनी फिटनेस को मजबूत कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का भले ही उनको मौका नहीं मिल रहा है लेकिन घर पर रहकर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


उधर कोच खिलाडिय़ों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। विभिन्न खेलों से जुड़े हुए कोच अपने खिलाडिय़ों सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों को वीडियो भेजा जाता है जिससे देखकर अपने घर पर ट्रेनिंग कर सके।
राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी शिवम वर्मा भी लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर अभ्यास करने पर मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जनता कफ्यू से लेकर अभी तक घर पर अभ्यास कर रहे हैं।

हालांकि अकेले अभ्यास करने में काफी बोरियत होती है लेकिन अभ्यास छोड़ा तो आने वाले समय में हमें परेशानी उठानी पड़ सकती है। लॉकडाउन खुलते ही कई प्रतियोगिता होगी। ऐसे में अपनी लय बनाये रखने के लिए घर की छत पर अभ्यास कर रहे हैं।

उधर कई और खिलाड़ी है जो लॉकडाउन के चलते अपने घर पर परिवार के सदस्य की मदद से अभ्यास कर रहे हैं।कई खिलाडिय़ों के लिए छत इस समय अभ्यास का नया ठिकाना बन गई है।

लॉकडाउन पर खेल विभाग ने तैयार किया है शेड्यूल

उधर लॉकडाउन को देखते हुए खेल विभाग ने पहले से ही शेड्यूल तैयार कर रखा है। स्टेडियम आने वाले खिलाडिय़ों के पास खेल विभाग का शेड्यूल उपलब्ध है और खिलाड़ी इसी शेड्यूल पर घर पर रहकर अभ्यास कर सकता है।

हालांकि यह बात भी सच है कि मैदान और घर के अभ्यास में काफी अंतर है लेकिन इस शेड्यूल से खिलाडिय़ों को फैयदा जरूर होगा और आउट ऑफ प्रैक्टिस भी नहीं होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com