तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
मैन ऑफ द मैच रोहित यादव (70) व मयंक वर्मा (57) के अर्धशतकों से लाइफ केयर क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में एसजीपीजीआई क्लब को सात विकेट से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर एसजीपीजीआई क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर बनाया। संचित रस्तोगी (73 रन, 40 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) व अपूर्व (नाबाद 60 रन, 30 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। शिवेंद्र श्रीवास्तव ने नाबाद 22 रन का योगदान किया। लाइफ केयर क्लब से अतुल सिंह, गोपाल यादव व राजेश दुबे को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लाइफ केयर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मयंक वर्मा (57 रन, 35 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़कर टीम को तेज शुरुआत दी। इसके बाद रोहित यादव ने 38 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के से 70 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। शिवांश शर्मा ने 18 गेंदों पर 6 चौके, दो छक्के से नाबाद 44 रन जोड़े। एसजीपीजीआई क्लब से सुभाष, शिवेंद्र दास व कुलदीप को एक-एक विकेट मिले।