न्यूज डेस्क
रोहित शेखर की संदिग्ध मौत की जाँच कर रही क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी और दो नौकरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने रोहित की मां उज्जवला से पूछताछ की थी ।इससे रोहित की पत्नी अपूर्वा के खिलाफ कई अहम खुलासे हुए थे जिससे अपूर्वा की मुश्किलें बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को रोहित की मां ने बताया की अपूर्वा और उसके परिवार की नजर रोहित की संपत्ति पर थी। उन्होंने बताया की शेखर की किसी और महिला से करीबी रिश्ते थे, जिसको लेकर उसकी पत्नी से हमेशा अनबन बनी रहती थी। इसी वजह से दोनों जून में एक दूसरे को तलाक देने वाले थे।
खंगाली जा रही कॉल डिटेल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित शेखर और उसकी पत्नी अपूर्वा से जुड़ी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। तफ्तीश में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि 15 अप्रैल की रात करीब तीन से चार बजे के बीच रोहित शेखर के मोबाइल से एक नंबर पर 12 बार कॉल की गईं।
संपति विवाद
रोहित की मां ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि अपूर्वा ने जिस महिला को लेकर रोहित शेखर पर आरोप लगाए थे, उसके बेटे को सिद्धार्थ अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सा देना चाहता था। उसने हमारी बीमारी के दौरान काफी देखभाल की थी। इससे अपूर्वा बेहद नाखुश थी। वह नहीं चाहती थी कि उन्हें प्रॉपर्टी में से कुछ भी मिले।
बता दें की राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रोहित शेखर तिवारी अपनी मां उज्ज्वला तिवारी के साथ रहते थे, जहां वो कमरे में संदिग्ध हालात में पाए गए थे। उन्हें तुरंत ही साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।