न्यूज़ डेस्क
फ्लोरिडा में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि अभी एक टी 20 मैच खेला जाना बाकि है जोकि 6 अगस्त को गुयाना में खेला जायेगा। इसके अलावा खेले गए मैच में स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 167 रन बनाये। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 98 रन पर ही थी की बारिश ने खलल दाल दी इसके बाद बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।
मैच रुकने के दौरान वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन चाहिए थे। कीरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरोन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर मैदान में थे। उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे काफी दूर थी।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने दो और वॉशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट लिया था।
रोहित बने सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
इसके अलावा भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम 96 मैचों में कुल 107 छक्के हो गए हैं। जबकि क्रिस गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं।