जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप से भारतीय टीम बाहर हो गई है। शुरुआती दो मैचों में मिली पराजय के बाद टीम इंडिया ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है विराट की टीम।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों ने भारत को आसानी से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उधर विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान आज अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली के बाद कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्ताना। इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट : सेलेक्शन के नाम पर ‘स्कैम’, खिलाड़ी से वसूले 10 लाख
यह भी पढ़ें : आरटीआई में खुलासा, भारत में 33 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित
जहां एक ओर राहुल द्रविड़ को टीम का नया कोच बनाया गया है वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई बहुत जल्द नये कप्तान का ऐलान कर सकता है। बतौर कप्तान विराट कोहली का ये 50वां टी-20 मैच भी है।बतौर कोच रवि शास्त्री का भी ये आखिरी मैच है।
जानकारी यहां तक मिल रही है कि वन डे की कप्तानी भी विराट की जा सकती है। इस बीच विराट कोहली ने टॉस के वक्त कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, मैंने उसे पूरा करने का काम किया और ये मेरे लिए गर्व की बात रही। अब वक्त है कि मैं आगे के लिए जगह बनाऊं। टीम इंडिया ने जैसे काम किया है, वह उसपर गर्व करते हैं। अब वक्त है कि आने वाले ग्रुप की जिम्मेदारी है कि टीम को आगे ले जाए। रोहित शर्मा भी यहां हैं, वह कुछ वक्त से सारी चीज़ों को देख रहे हैं।
साथ ही टीम में कई लीडर्स हैं, ऐसे में आगे का वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए बढिय़ा है। बीसीसीआई रोहित शर्मा को वन डे और टी-20 की कमान देने के बारे में सोच रहा है। हालांकि विराट कोहली अभी फिलहाल टेस्ट के कप्तान बन सकते हैं।