जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया कब कौन सी चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होती है। अक्सर अनजाने में कई चीजे वायरल हो जाती है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हारकर लौटी टीम इंडिया इस वक्त पूरा चैम्पियंस ट्रॉफी पर लगा रही है। टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया।
इस टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई जबकि यश्स्वी जायसवाल भी वन डे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आयेंगे। टीम के ऐलान के दौरान रोहित शर्मा एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद वो बुरा फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल टीम के ऐलान से पहले रोहित शर्मा अपने पुराने साथी और वर्तमान में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से कुछ सीक्रेट बातचीत कर रहे थे। हिटमैन इस बात से अनजान थे कि माइक ऑन है। उन्हें जब तक इस बारे में पता चला, तब तक देर हो चुकी थी। अब सवाल है कि आखिरकार कौन सी ऐसी बात कर रहे थे जिसके बारे में अब मीडिया में खुलकर बात हो रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में बीसीसीआई कई चीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उनमें कि भारतीय कप्तान आखिर किस बारे में चर्चा कर रहे थे और उन्होंने क्यों कहा कि मुझे अब ‘एक डेढ़ घंटा बैठना पड़ेगा।
‘रोहित शर्मा इस बात से अनजान थे कि माइक ऑन है। उन्होंने अगरकर से कहा- ”मेरे को तो अभी वापस बैठना पड़ेगा एक डेढ़ घंटे बीसीसीआई बीसीसीआई सेक्रेटरी के पास… थोड़ा ये सब चीज डिस्कस करना होगा, ये फैमिली-वैमिली का, सब मेरे को बोल रहे हैं कि यार… इतनी बातचीत होते ही रोहित शर्मा को किसी ने बगल से ये कहा कि माइक ऑन है। फिर कप्तान शांत हो गए और मीडिया के सवालों का जवाब देने लगे।
Rohit Sharma to Agarkar "Ab mere ko baithna padega secretary ke saath family ka discuss karne ke liye, sab mere ko bol rahe hai".
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 18, 2025