जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां मैच सिडनी में शुरू हो गया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसके टॉप-3 बल्लेबाज आउट हो गए है। विराट कोहली और पंत मैदान पर मौजूद है लेकिन इस सब के बीच बड़ी खबर है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को बाहर रखा गया।
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट भी खेलने का मौका नहीं दिया गया है और उनके टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
पिछले 188 दिनों में रोहित शर्मा का करियर एक ऐसे मोड पर जा पहुंचा है, जहां पर संन्यास की आहठ लग रही है। पिछले साल जून में टीम इंडिया ने उनकी ही कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारतीय क्रिकेट में शायद ये पहला मौका होगा जिसमें किसी कप्तान को बाहर कर दिया गया दिया है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था। रोहित शर्मा की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भी टेस्ट में औसत प्रदर्शन रहा था।
इस सीरीज से पहले रोहित 11 टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल था। लाल गेंद और टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है और माना जा रहा है कि वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इसमें रोहित शर्मा ने 12 शतक और 18 फिफ्टी लगाई है। कुल मिलाकर अब उनके टेस्ट करियर का अंत होता हुआ दिख रहा है।