जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप और फिर टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में बीसीसीआई कोच और कप्तान दोनों को लेकर कोई कड़ा फैसला ले सकता है।
इसके लिए उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार कोच और कप्तान दोनों के साथ अहम बैठक कर सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को मुंबई में एक अहम मीटिंग के लिए बुलाया है।
बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई के अधिकारी रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी से मिलेंगे। इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है और माना जा रहा है कि दोनों से मिलकर बीसीसीआई उनकी राय जानना चाहेंगा। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों पर कोई फैसला भी हो सकता है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट बता रही है कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित और राहुल के साथ एक बैठक होने की पुष्टिकी है।
हालांकि ये अभी तय नहीं है ये बैठक कब होगी ये अभी तय नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ दौरे से पहले रोहित और राहुल से मीटिंग होने की बात सामने आ रही है।
ऐसा में कहा जा रहा है कि
- टी-20 फॉर्मेट – हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में कमान संभालेंगे
- वनडे फॉर्मेट – वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करना जारी रखेंगे
- टेस्ट फॉर्मेट – टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्म के कंधे पर होगी
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी माने तो हमें अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने की जरूरत है। अलग कप्तान और कोच के रूप में क बार हम सिलेक्टर्स के अलावा कोच और कप्तान से मिलेंगे इसके बाद हम फैसला करेंगे’।
वहीं चर्चा इस बात की भी हो रही है कि इस मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप की प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। अब देखना होगा कि बीसीसीआई क्या सच में कोच और कप्तान दोनों को बदलेगा।