Wednesday - 30 October 2024 - 5:15 AM

रोहित ने दूसरी पारी में भी ठोंका शतक, भारत को मिली जीत की खुशबू

स्पेशल डेस्क

विशाखापत्तनम। हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा वन डे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी धमक दिखा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 127 रन की जोरदार पारी खेलकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर डाला है।

रोहित ने पहली पारी में 176 रन बनाये थे। रोहित के इस चमत्कारी डबल से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी है।

इस तरह से मेहमान टीम को 395 रन का बेहद मुश्किल चुनौती मिली है। रोहित ने इस पारी के दौरान 149 गेंदों पर 127 रन की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े है।

रोहित का यह पांचवां शतक है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (81) के साथ दूसरे विकेट के लिए 169 रन की शानदार साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पुजारा ने 148 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए।

पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में सात रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने तेजी से 40 रन बनाये जबकि कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 31 और अजिंक्या रहाणे ने नाबाद 27 रन बनाये।

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए है और अभी वह जीत से 384 रन दूर है।

एडन मारक्रम तीन और थ्यूनिस दी ब्रून पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहली पारी में 160 रन बनाने वाले डीन एल्गर दूसरी पारी में दो रन बनाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा हो गए। कुल मिलाकर भारत के पास जीत का सुनहरा मौका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com