जुबिली स्पेशल डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रचेल गोडिन्हो के साथ शादी कर ली। इस शादी को लेकर जहां लालू परिवार में जश्न का माहौल है तो वहीं उनके मामा व पूर्व सांसद साधु यादव ने अपने भांजे के फैसले पर अंगुली उठाया है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर उनके मामा साधु यादव भड़क गए हैं। अब इस पर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने मामा को तगड़ा जवाब दिया है। रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव को कंस करार दिया है।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि कंस आज भी समाज में मौजूद हैं, ये बात इन्होंने साबित कर दी है. अगर रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो। लिहाजा रोहिणी ने साधु मामा को कंस बताया है।
बता दे कि तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन कम्युनिटी से आने वाली गर्लफ्रेंड राशेल एलेक्सिस से शादी की। इस बात को लेकर उनके मामा साधु यादव पूरे गुस्से में हैं।
उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी कर माथे पर कलंक लगा दिया है। यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता है। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है।
उन्होंने कहा कि लालू जी बिहार के 21 परसेंट यादव के भरोसे सत्ता में बने रहे थे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव को बायकाट करेगा। तेजस्वी को वोट तो यादव समाज का चाहिए, लेकिन जब विवाह की बात आई तो समाज के बाहर की लड़की से शादी कर लिया।
साधु यादव ने कहा, ‘तेजस्वी के भाग्य में राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया। उसके उस लड़की से पुराने संबंध थे।’ उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में लगातार जातिगत जनगणना की बात करते हैं लेकिन उन्होंने समाज से बाहर निकलकर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो उन्हें जातीय जनगणना कराने की क्या जरूरत है।