जुबिली स्पेशल डेस्क
रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में बड़ा कमाल किया है। दरअसल उन्होंने इस उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का पुरुष युगल का खिताब जीतकर नया इतिहास बनाया है।
उन्होंने ग्रैंड स्लैम जीतकर नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले रोजर ने 40 साल और 270 दिन की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया था। 2012 में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने खिताब जीता था।
इसके बाद दूसरी बार हुआ कि किसी भारतीय ने मेलबर्न पार्क में पुरुष युगल खिताब जीता है। साथ ही बोपन्ना ने यह दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले 2017 में उन्हें फ्रेंच ओपन जीता था।
रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदारी ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ मिल कर शनिवार को इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को 7(7)-6(0), 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया…