न्यूज डेस्क
इस साल की शुरुआत से ही अमेरिका और ईरान के बीच शुरू हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन पर दिन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी तनाव के बीच एक बार फिर इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है। इस हमले के तुरंत बाद राजनयिक परिसर के भीतर साइरन बजने लगे।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी दूतावास के सूत्रों से पता चला कि इस बारे में फिलहाल अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है कि वास्तव में क्या हुआ और कितने रॉकेट्स से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर 2019 के बाद से दूतावास या इराक में तैनात करीब 5200 अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर यह 19 वां हमला किया गया। जिस इलाके में रॉकेट दागे गए हैं वहां कई एयरक्राफ्ट देखे गए हैं। यह हमला ग्रीन जोन में हुआ है, जहां कई सारे सरकारी भवन हैं।
इससे पहले 13 फरवरी को ईरान ने अमेरिका को धमकी दी थी कि ईरान अमेरिका और इजराइल अगर कोई गलती करेगा तो उनपर हमला करेगा। बताया जा रहा है कि ईरान ऐसे हमले करके अमेरिका पर दबाव बना रहा है।