न्यूज़ डेस्क
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इराक में मिसाइल अटैक हो रहा है। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि यह रॉकेट उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में गिराया गया। जिस जगह पर रॉकेट गिरा है उसके आस पास कर सरकारी इमारतों के साथ साथ कई देशों के दूतावास हैं। गौरतलब है कि अक्टूबर के बाद से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस बार हुआ ये हमले का 21वां मामला है।
ख़बरों के मुताबिक मंगलवार सुबह बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास एक रॉकेट दागा गया। इस विस्फोट में किसी के जानमाल को तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। इस हमले के बाद से अमेरिकी दूतावास परिसर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। अभी तक किसी भी समूह में इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़े : चीन से अमरीकी कंपनियों की घर बुलाने की कोशिश शुरु
ये भी पढ़े : यूरोप : कमजोर हुआ कोरोना तो लॉकडाउन में ढ़ील बढ़ी
ये भी पढ़े : प्रियंका-योगी बस पॉलिटिक्स: कौन किस पर भारी
जाहिर है कि इस साल की शुरुआत में तीन जनवरी को बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसके बाद से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया जोकि अभी तक चल रहा है। सुलेमानी की मौत के बाद से बौखलाए ईरान ने पहले भी कई बार अमेरिकी दूतावास पर हमले किए है।
बताया जाता है कि 7 जनवरी को ईरान ने इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि इस हमले में उसने अमेरिका के 80 सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि अमेरिका ने ईरान के इस दावे को हमेशा नकारा। लेकिन कुछ दिन बाद अमेरिका ने ये माना कि ईरान ने हमला किया था, जिसमें कुछ सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।