जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। जी हां ये बता उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी के दरबार में जाकर दर्शन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि सब चाहते हैं कि वें राजनीति में आये लेकिन इसका सही समय आने पर में जरुर आऊंगा। बताया जा रहा है कि वाड्रा आज पूरे दिन जयपुर में ही रुकेंगे ।
वाड्रा ने कहा कि अक्सर वो देश हित में जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं। मेरे चाहने वाली जनता चाहती है कि मैं भी जल्द राजनीति में आकर कोई बड़ी जिम्मेदारी लूं। जनता चाहती है कि किसी क्षेत्र का प्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने के लिए आगे आऊं।
उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं, सभी झूंठे हैं, सभी एजेंसियों को मैंने अपने सारे कागज दे दिए हैं। मुश्किलें पैदा करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं जो कि बेबुनियाद हैं।
इसके अलावा वाड्रा ने महंगाई पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी परेशान है। पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर कुछ बोलने से पहले उन्होंने आम आदमी के दर्द को समझने की कोशिश की है। आज लोग यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि वे अपनों के लिए दवाई लें या पेट्रोल भरवायें।
वाड्रा बोले लोग गाड़िया चलाना छोड़ रहे हैं हाल में जब पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े तो मैं भी अपने ऑफिस साइकिल चलाकर पहुंचा था। मंदिर में दर्शन करने पर उन्होंने कहा कि मैंने देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश प्रतिमा का इतिहास 500 साल से ज्यादा पुराना है। इस मूर्ति को 1761 में जयपुर के राजा माधौसिंह की रानी के अपने पैतृक गांव मावली (गुजरात) से लेकर आई थीं।
इसके बाद मोती डूंगरी में स्थापना की गई और भव्य मंदिर बनवाया गया। इस मंदिर के प्रति राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों के भक्तों की आस्था है। गणेश उत्सव के दौरान यहां 50 हजार से ज्यादा लोग रोजाना दर्शन करने के लिए आते हैं।
वहीं बुधवार के दिन यहां मेला लगता है साथ ही हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। यहां दाहिनी सूंड़ वाले गणेशजी की विशाल प्रतिमा स्थापित है। इसको सिंदूर लगाया गया है जो कि काफी आकर्षक लगता है जोकि यहां आने वाले हर भक्त का मन मोह लेती है।
कहा जाता है कि सूंड़ वाले गणेशजी को जो भी दिल से लड्डू चढ़ाता है उसकी मनोकामना बप्पा जरुर पूरी करते हैं। यहां रोज हाजरों किलो लड्डू का प्रसाद गणपति को चढ़ता है।