न्यूज़ डेस्क।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक कई मामलों में रामपुर सांसद आजम खान फंसते जा रहे है।
रामपुर में आजम खान के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है। रामपुर पुलिस ने आजम खान के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आजम खान के साथ पूर्व सीओ आले हसन और 6 अन्य लोगों के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज की गई है।
शिकायत में सपा सरकार में घोसीपुरा में मकान तोड़ने, लूट-पाट करने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने इस मामले पर शिकायत दर्ज की थी। मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया है।
पुलिस ने बताया कि ये रामपुर पब्लिक स्कूल बनाने के नाम ये जमीन ली गई थी। ये पूरा कार्य अवैध था। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : भिखारी की हवेली से मिला लाखों का खज़ाना, अब इस काम पर होगा खर्च
यह भी पढ़ें : जब प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भाषण दे रहे डीएम को आशा बहू ने सिखाया पाठ
यह भी पढ़ें : बीजेपी देने वाली शिवपाल और मुलायम को झटका