जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) के अध्यक्ष टीबी सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) प्रबंध निदेशक आर.पी. सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
यूपीडब्लूजेयू ने प्रदेश की सरकारी बसों में राज्य मुख्यालय व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी देते हुए इस सम्बन्ध में जरूरी निर्देश जारी करने की मांग की.
अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि जनरथ सहित सभी सेवाओं की बसों में पत्रकारों को अपने लिए आरक्षित सीट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सम्बन्ध में बस परिचालक सहित सम्बंधित डिपो के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाना चाहिए कि पत्रकार के यात्रा करने की दशा में उसे हर हाल में सीट उपलब्ध कराई जाए.
प्रबंध निदेशक आर.पी. सिंह ने कहा कि वह इस सम्बन्ध में जरूरी निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रोडवेज बसों में यात्रा करने पर सीट मिले.
परिवहन निगम एमडी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में यूपीडब्लूजेयू प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, प्रभप्रीत सिंह और आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस शामिल थे.
यह भी पढ़ें : कालेज हॉस्टल में हुए इस ब्लास्ट से 13 लोग झुलसे, दो की हालत नाज़ुक
यह भी पढ़ें : पेशावर में शियों के कत्लेआम के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा सरकार सही, राष्ट्र हित के सामने जाति या व्यक्ति हित अहम नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है