न्यूज़ डेस्क
चीन के पूर्वी प्रान्त जिआंगसू में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 से ज्यादा लोगों के घायल हुए है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसमें करीब नौ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते शनिवार का है, जोकि जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस का टायर पंचर होने की वजह से बस और ट्रक के बीच तेज भिड़ंत हुई थी। इस बस में 69 लोग सवार थे। इस हादसे के करीब आठ घंटे के बचाव कार्य के बाद चांगचुन-शेन्ज़ेन एक्सप्रेसवे फिर से खुल गया।
बता दें कि चीन में इस तरह के सड़क हादसे आम हैं। इसकी वजह है कि यहां यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार, साल 2015 की बात करें तो देश में सड़क दुर्घटनाओं में 58,000 लोग मारे गए थे। इसमें लगभग 90 प्रतिशत दुर्घटनाओं के लिए ट्रैफिक कानूनों के उल्लंघन को दोषी ठहराया गया था, जो उस वर्ष मौत का कारण बना।
वहीं, नवंबर 2016 में चीन शन्शी हाईवे में एक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक के बाद एक 37 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, जिनमें ज्यादातर बड़ी लॉरियां थीं। हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।