न्यूज डेस्क
झारखंड के नेश्नल हाईवे नंबर दो पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में बस के ड्राइवर मोहम्मद मुजाहिद और खलासी की भी मौत हो गई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा मुख्यालय से पहुंची डॉक्टरों की टीम भी घायलों की देखरेख में लगी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना झारखंड के हजारीबाग के पास हुई। यहां दनुवा घाटी के पास नेशनल हाईवे दो पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से ड्राईवर नियंत्रण खो बेठा और बस पलट गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। इस हादसे में मरने वाले कई लोग बिहार के गया, जहानाबाद, डोभी, बाराचट्टी के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन के लोग और डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है एवं राहत कार्य में लगी हुई है। इस हादसे में बस के ड्राइवर मोहम्मद मुजाहिद और खलासी की भी मौत हो गई। यह बस गुमला से मसौढ़ी जा रही थी और हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे।