जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी के बांदा में सोमवार को एक भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए.
हादसा फतेहपुर-बांदा रोड पर तिंदवारी के पास हुआ। बस फतेहपुर से बांदा जा रही थी, इसी दौरा सामने से आ रही ट्रक में भिड़ गई। हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला।
बांदा के डीएम हीरालाल ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। पीड़ितों की हर संभव सहायता की जा रही है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा- मृतकों में 1 बच्चा, 1 महिला और 7 पुरुष शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं परिवहन विभाग ने इस हादसे में मृतकों के परिवारीजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बनते ही ‘नौ’ गुनाह माफ़
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस चाहती तो…