न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूप चन्द्र पाण्डेय शनिवार को रिटायर हो गए। जिसके बाद शासन ने कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग का पद संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी है।
विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने पत्र जारी करते हुए कहा कि मुख्य सचिव के पद पर नियमित नियुक्ति न होने तक राजेन्द्र तिवारी उक्त की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
फिलहाल बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव की नियमित नियुक्ति एक सप्ताह के अंदर हो जाएगी।
कयास यह भी लगाया जा रहा था कि रिटायर हो रहे मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को ही सेवा विस्तार दे दिया जाएगा। हालांकि बड़ी खबर यह रही कि उन्हें विस्तार नहीं दिया गया।
उनकी जगह पर कार्यवाहक के तौर पर 1985 बैच के यूपी कैडर के आईएएस ऑफिसर राजेंद्र कुमार तिवारी को अतिरिक्त चार्ज देकर कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : साक्षी-अजितेश को कौन परेशान कर रहा है
यह भी पढ़ें : वीके जौहरी ने संभाला BSF के महानिदेशक का पदभार