लखनऊ.स्थानीय बीएसएनपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित चौथी आर0के0 शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के सातवे तथा अन्तिम चक्र में पहले बोर्ड पर युवा खिलाडी प्रणव रस्तोगी एवं पवन बाथम के मध्य सिसिलियन डिफेंस में खेली गयी बाजी 25 चालों मे बराबरी पर छूटी। पवन ने 7 चक्रों में 6.5 अंक अर्जित कर चैम्पियनषिप पर अपना कब्जा जमा लिया। दूसरे बोर्ड पर रवि शंकर ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कृष्णा तेजस को परास्त कर 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीसरे बोर्ड पर अनुभवी आरिफ अली ने युवा खिलाडी आरव गुप्ता के विरुद्ध काले मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल करने के साथ ही 5.5 अंक अर्जित किये। आरिफ अली, प्रणव रस्तोगी, सन्यम श्रीवास्तव एवं गौरांष जयसवाल सभी ने 5.5 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते उन्हें क्रमषः तीसरा, चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान प्राप्त हुआ।
बेस्ट कालेज का खिताब बीएसएनवी पीजी कालेज को, बेस्ट स्कूल का खिताब लामार्टीनियर ब्वॉयज को प्राप्त हुआ।
अंडर 9 आयु वर्ग में अग्रार्थ मिश्रा ने प्रथम स्थान, अंडर 11 आयु वर्ग मंे दियारा अग्रवाल ने प्रथम स्थान, अंडर 13 आयु वर्ग में मेधांष राज ने प्रथम स्थान, अंडर 15 आयु वर्ग में आरव गर्ग ने प्रथम स्थान तथा बेस्ट फीमेल वर्ग में सान्वी अग्रवाल ने प्रथम स्थान अर्जित किया।