जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार में आरजेडी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक को हिन्दू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल जहानाबाद जिला के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सतीश कुमार दास भगवान शिव, लिंग पूजा और मां दुर्गा को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
वायरल हो रहे वीडियो में आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ये कह रहे हैं कि शिव के लिंग को पूजने वाले समाज से भी बेशर्म कोई समाज हो सकता है क्या? इसके बाद उन्होंने होली और होलिका को लेकर पहले वहां मौजूद लोगों से पूछा कि होलिका कौन थी, फिर खुद उसका जवाब देते हुए बताया कि होलिका घर की ही बेटी थी, जिसे मुठ्ठी भर लोगों ने रेप करने के बाद जिंदा जला दिया।
उसी के बाद समाज खुशी के रूप में होली का पर्व मनाता है और रंग-गुलाल लगाता है। यह ऐसा पर्व है, जिसमें ससुर और जेठ भी अपनी बहू को रंग लगाते हैं और कहते हैं कि बुरा न मानो होली है।
आरजेडी विधायक यही नहीं रुके। आगे उन्होंने मां दुर्गा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि माता दुर्गा केवल भारत में हैं, वो भी शेर पर सवार। लेकिन, यहां 6 साल, 8 साल की बेटी से रेप होता है। ऐसे में मां दुर्गा के केवल शेर पर बैठने से काम चलेगा क्या?
फ़िलहाल उनका ये वीडियो कब का है और कहां से वायरल हो रहा है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कुछ लोगों के बीच में माइक से भाषण देते हुए विधायक के आस-पास इकट्ठा भीड़ देखने से यह लगता है कि यह वीडियो पुराना या गर्मी के दिनों का है। विधायक सतीश दास के इस तरह के वायरल वीडियो से नाराज़ विभिन्न संगठन के लोगो ने अरवल मोड़ पर उनका पुतला दहन कर स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े : …तो इसलिए हिंदू महासभा ने गोडसे के नाम पर शुरु की लाइब्रेरी
ये भी पढ़े : किसानों को लेकर एक अहम याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बता दें कि विधायक सतीश कुमार दास गया ज़िला के रहने वाले हैं जो वर्ष 2020 में हुए चुनाव में मखदूमपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद की टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने हैं।