जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया। पीएम मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। वैदिक विधि विधान और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ इस नए भवन का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे। हालांकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया।
वहीं बीजेपी के साथ ही बीजू जनता दल, तेलुगुदेशम, बसपा और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों ने इस समारोह का समर्थन किया।
हालांकि विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। विपक्ष का मानना है नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी, जब देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है। उधर ने नई संसद की तुलना ‘ताबूत’ से की है।
दरअसल आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट की गई और कैप्शन में लिखा गया, ‘ये क्या है।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
जेडीयू नीरज कुमार ने कहा कि देश का कलंक लिखा जा रहा है। इस पर बीजेपी ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है और आड़े हाथों लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है।
नीतीश ने कहा था कि हमको अच्छा नहीं लग रहा है कि ये नया संसद भवन बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि नया संसद भवन नहीं बनाना चाहिए था। पुरानी संसद को ही विकसित कर देना चाहिए था। अलग से बनाने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने हमलावर होकर आरजेडी पर पलटवार किया है।
https://twitter.com/gauravbh/status/1662672093149011969?s=20
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरजेडी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू है और कुछ नहीं। छाती पीटते रहिए।
बीजेपी नेता ने कहा कि 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाड़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का ताबूत आपका।