जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बेहद कम दिन है। राजनीतिक दल इस वक्त मैदान में उतरकर जनता के बीच जाकर चुनाव जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन फैसला तो जनता को करना है।
अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान लगभग हर पार्टी ने कर दिया है। इस बीच लालू यादव ने आरजेडी के उम्मीदारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी सीवान को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार की 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। आरजेडी की इस लिस्ट में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) और मीसा भारती (Misa Bharti) का नाम भी है।
बिहार लोकसभा सीटें RJD के प्रत्याशी
1 नवादा श्रवण कुमार
2 जमई अर्चना रविदास
3 गया कुमार सर्वजीत
4 सारण रोहिणी आचार्य
5 बांका जय प्रकाश यादव
6 पूर्णिया बीमा भारती
7 दरभंगा ललित यादव
8 बक्सर सुधाकर सिंह
9 सुपौल चंद्रहास चौपाल
10 पाटलिपुत्र मीसा भारती
11 वैशाली विजय कुमार शुक्ला
12 औरंगाबाद अभय कुशवाहा
13 हाजीपुर शिवचंद्र राम
14 अररिया शहनवाज आलम
15 जहानाबाद सुरेंद्र यादव
16 मुंगेर अनिता देवी महतो
17 उजियारपुर आलोक कुमार मेहता
18 सीतामढ़ी अर्जुन राय
19 मधुबनी अली अशरफ फातमी
20 वाल्मीकि नगर दीपक यादव
21 शिवहर रितु जायसवाल
22 मधेपुरा कुमार चंद्र दीप
बता दे बिहार में इस वक्त सियासी पारा पहले से ज्यादा बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। इंडिया गठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। लालू यादव ने अपनी शर्तो पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार किया है और कांग्रेस को बेहत कम सीट दी है।
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट लालू यादव ने आपने खाते में रखा है। इस वजह से कांग्रेस में भारी नाराजगी है। दरअसल पूर्णिमा की लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव लड़ने की तैयारी में थे लेकिन उनके सपने पर अब पूरी तरह से ग्रहण लग गया है क्योंकि इस सीट आरजेडी ने पहले ही अपना उम्मीदवार उतार दिया है।