लखनऊ। रियांश सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बुधवार को खेले गए मुकाबले में डिवाइन क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया।
सीएसएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए मैच में डिवाइन क्रिकेट अकादमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गयी। विकास पाण्डेय ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।
उसके बाद अंशुमान (19), करन सैनी (18) व रघुवीर यादव (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एसडीएस क्रिकेट अकादमी से रियांश सिंह ने 4.4 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की।
शिवांश वर्मा को 2 जबकि रहबर खान, प्रज्जवल यादव व क्षितिज को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने 20.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 128 रन बना लिए।
जीत में प्रतीक मौर्या ने 32, आनंद यादव ने 22, प्रज्जवल यादव ने 19, क्षितिज ने नाबाद 19 व सुरेंद्र सिंह ने 12 रन का योगदान किया। डिवाइन क्रिकेट अकादमी से अंकुर रावत व शिव प्रताप सिंह को 2-2 विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच एसडीएस क्रिकेट अकादमी के रियांश सिंह चुने गए।