जुबिली न्यूज़ डेस्क
सर्दी बढऩे के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सकों के अनुसार स्वाइन फ्लू का वायरस सर्दी में एक्टिव हो जाता है। इस बार पड़ रही तेज सर्दी के चलते फिर से स्वाइन फ्लू एच1 एन1 के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि, स्वाइन फ्लू के बचाव और लक्षण क्या हैं।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर कह रहा हूं CAA वापस नहीं होगा : शाह
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों लखनऊ पुलिस लूट रही थी पतंग
स्वाइन फ्लू के लक्षण
-तेज बुखार के साथ बहती नाक
-लगातार खांसी और गले में खराश
-सांस लेने में दिक्कत होना
-जोड़ों व सिर में दर्द
-थकावट व सर्दी लगना
-थूक के साथ खून आना
बचाव
-खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी दूर रहें
– खांसी या छींक आने पर रुमाल का इस्तेमाल करें
– खांसते, छींकते समय मुंह व नाक को ढक कर रखें
– फ्लू के लक्षण दिखते ही डॉक्टरी सलाह लें
– हाथ बिना धोए आंख, नाक या मुंह न छुएं