Tuesday - 5 November 2024 - 4:00 AM

ऋषि सुनक ने कई मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता,किसको बनाया डिप्‍टी PM?

जुबिली स्पेशल डेस्क

42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए बन गए। सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

बकिंघम पैलेस से ऋषि 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन किया है। पीएम होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास बनाया क्योंकि भारतवंशी कोई ब्रिटेन का पीएम बनने जा रहा है। इतना ही नहीं ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं।

उधर पीएम बनते ही ऋ षि सुनक ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। उन्होंने कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और नये लोगों को शामिल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े-भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने छोड़ी इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री, बताई वजह

ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …

Image Credit Source: NBC News

ऋषि सरकार की ओर से शाम तक दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं, जिसमें उप प्रधान मंत्री के रूप में डोमिनिक राब को नियुक्त किया गया है। साथ ही जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे। वहीं कुछ लोगों को एंट्री भी मिल गई है। इनमें ही लिज सरकार में होम सेक्रटरी रहीं सुएला ब्रेवरमैन भी हैं। वह फिर से यूके की गृह मंत्री नियुक्त कर दी गई हैं।

जिन मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा गया है कि उनमें भारतीय मूल के आलोक शर्मा भी शामिल हैं। वह ट्रस सरकार में मंत्री थे। इसके अलावा व्यापार सचिव जैकब रीस मोग, न्याय मंत्री रहे ब्रैंडन लुईस और क्लो स्मिथ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com