जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। ब्रिटेन का अगला पीएम कौन बनेगा ये सवाल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।
शुरुआती दौर में ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे थे लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। स्थानीय मीडिया की नई जानकारी की माने तो एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋषि इस लड़ाई में लिज से काफी पीछे चल रहे हैं।
हालांकि ये बात और है कि कंर्जवेटिव सांसदों की वोटिंग में ऋषि सुनक सभी प्रतियोगियों से आगे चल रहे थे लेकिन आखिरी वक्त में बाजी पलटती हुई नजर आ रही है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की दौड़ में लिजके चांसेज 90 फीसदी हैं।
वही ऋषि सुनक खुद को अंडरडॉग बताते हुए दावा कर रहे हैं उन्हें जीत जरूर मिलेगी। ऋषि का दावा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो यूके की जनता के साथ किए अपने वादे जरूर पूरे करेंगे।
बेटिंग एक्सचेंज फर्म स्मार्केट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूके के नए पीएम की राह लिज ट्रस के लिए ज्यादा आसान है जबकि, ऋषि सुनक इससे पहले कंर्जवेटिव सांसदों के बीच हुई वोटिंग में सबसे आगे रहे लेकिन, वो अब फिलहाल इस लड़ाई में पिछड़ गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, लिज ट्रस और ऋ षि सुनक के पीएम बनने के लिए 90-10 प्रतिशत चांसेज हैं।
बता ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा ये बहुत जल्द पता चल जायेगा। हालांकि नये पीएम को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई और भारतीय मूल के ऋषि सुनक 4 राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त बनाए हुए थे । इसके साथ ही पांचवें राउंड में वो सबसे आगे चल रहे हैं और टॉप पर कायम थे।