- ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं
- इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये पीएम होंगे। इसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास बनाया क्योंकि भारतवंशी कोई ब्रिटेन का पीएम बनने जा रहा है। इतना ही नहीं ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं।
वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री भी हैं। ये तभी संभव हो पाया जब पेनी मॉर्डंट ने ब्रिटिश पीएम की रेस से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।
#WATCH | The United Kingdom's PM-designate #RishiSunak arrives at 10 Downing Street in London.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/m8dNGDN76P
— ANI (@ANI) October 24, 2022
इसके बाद ही तय हो गया था कि भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये पीएम होंगे।प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एकमात्र प्रतिस्पर्धी ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ की नेता पेनी मॉरडॉन्ट थी लेकिन पेनी मॉर्डंट ने ब्रिटिश पीएम की रेस से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मॉरडॉन्ट के पास केवल 25 सांसदों का समर्थन था, ऋषि सुनक पिछले महीने हुए पार्टी नेतृत्व पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से हार गए थे।
इस वजह से उनका पीएम बनना तय माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि 28 अक्टूबर को सुनक पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके बाद 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को तगड़ा दावेदार माना जा रह था लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी से इनकार कर दिया है।
इसके बाद से भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार की रात को ये कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर वापसी) के लिए यह सही समय नहीं है। हालांकि उधर पूर्व मंत्री प्रीति पटेल, जेम्स क्लेवरली और नादिम जहावी ने भी ऋषि सुनक को अपनी तरफ से पूरा समर्थन दिया है।