जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश के खिलाफ वन डे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को शुरू हो गया है। पहले मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुई सीरीज में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। उनके आते ही टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
चोटिल मोहम्मद शमी पहले ही वन डे सीरीज से बाहर हो गए है जबकि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में अहम बदलाव किया है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है। बीसीसीआई ने उनको लेकर बड़ा अपडेट बताया है उन्हें इस सीरीज के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है।
ढाका में सीरीज के शुरुआती वनडे में टॉस के तुरंत बाद बीसीसीआई ने पंत को लेकर बताया है कि उनको क्यों नहीं इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से पंत की फॉर्म सवालों के घेरे में है। उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है लेकिन इसके बावजूद उनको लगातार मौका दिया जा रहा था लेकिन अब रोहित शर्मा ने जैसे ही टीम की बागडोर संभाली वैसे ही उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किये गए है।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगें। उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.’ वनडे सीरीज में केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-XI – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन