Friday - 25 October 2024 - 5:28 PM

अगर धवन हुए ‘OUT’ तो फिर इस खिलाड़ी की होगी इंट्री

स्पेशल डेस्क

विश्व कप में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है। पहले दो मुकाबले में विश्व की दो बड़ी टीमों को हराकर टीम इंडिया ने अपने फैंस को कप जीतने का भरोसा दिलाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था उसके बाद दूसरे मुकाबले में शिखर धवन ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनायी की थी। इस मैच में शिखर धवन के सामने ऑस्ट्रेलिया असहाये नजर आ रहा था लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में चोट की खबर से टीम इंडिया में थोड़ी निराशा छा गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं किया था।

उनकी जगह जडेजा मैदान पर नजर आये थे। उधर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मंगलवार को धवन के अंगूठे का स्कैन कराया, जिसमें उनके चोट की स्थिति गंभीर पता चली। डॉक्टर्स ने धवन को कम से कम तीन हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है। भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनकी चोट पर नजर रखेंगे। धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी।

धवन की जगह कौन

टीम इंडिया में धवन के चोटिल होने के बाद कई खिलाडिय़ों के नाम सामने आ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है तो वह
ऋषभ पंत की है। धवन की चोटिल होने के बाद उनकी जगह कौन इसको लेकर बीसीसीआई को माथा पच्ची करनी पड़ सकती है।

क्रिकेट के जानकर ऋषभ पंत को ले जाने के पक्ष में है लेकिन अभी कहना मुश्किल होगा। नम्बर चार को लेकर अभी कुछ तय नजर नहीं आ रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है लेकिन ये विश्व कप के बाद है। ऐसे में अब भी पंत को मौका मिल सकता है विश्व कप की टीम में।

पंत ने आईपीएल 2019 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 488 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। पंत ने अबतक 5 वनडे 93 रन ही बनाये हैं।

अय्यर और रहाणे भी है दावेदार है

उधर बीसीसीआई के सूत्र बता रहे हैं कि अम्बाती रायुडु या फिर अक्षर पटेल के नाम पर विचार किया जा रहा है लेकिन पंत को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपने दम पर दिल्ली को जीत दिलायी थी लेकिन विराट ने खुद उनके चयन पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि दिनेश कात्रिक दबाव को झेल सकते हैं, इसलिए युवा ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है।

उधर बीसीसीआई ने भी माना है कि पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स उतनी अच्छी नहीं हैं और ना ही वे दबाव में अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे, हालांकि श्रेयस अय्यर और रहाणे नाम पर विचार किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में मौजूद है।


बल्लेबाज के तौर पर भी अय्यर सफल माने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में 16 मैचों में 463 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। अय्यर ने 2017 में श्री लंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कुल 6 मैचों में 210 रन बनाए हैं। इसमें 88 उनका अधिकतम स्कोर है। नियमों अनुसार अगर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो तभी किसी खिलाड़ी को टीम में शमिल किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com