जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ सालों से ऋषभ पंत भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। माही के संन्यास के बाद उन्हें उनका विकल्प बताया जा रहा था लेकिन ऋषभ पंत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
इस वजह से उनकी टीम में जगह पक्की नहीं हो सकी है। हालांकि हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को ऋषभ पंत ने शांत कर दिया है।
इतना ही नही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनका बल्ला रनों का बारिश कर रहा है। ऐसे में ऋषभ पंत भारत की वन डे और टी-20 में अपना स्थान पक्का कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
ऋषभ पंत को पिछले साल वन डे और टी-20 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनको जगह बनी रहती थी।
इतना ही नहीं साहा की जगह टेस्ट क्रिकेट में उनको ही मौका दिया जाता था। अब उनको वन डे और टी-20 में भी शामिल करने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
वन डे और टी-20 धोनी के संन्यास के बाद केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। जानकारों की माने तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 व वन डे की टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
अपनी शानदार फॉर्म की वजह से ऋषभ पंत ने अपना दावा और मजबूत कर लिया है। आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है।
पंत ने आईपीएल-2020 में 480 रन बनाए थे लेकिन तब उनको टी-20 व वन डे में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब उन्होंने अपने खेल में अच्छा-खासा सुधार किया है।
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जडेजा
ये भी पढ़े : CAL ने अंडर-23 ट्रायल मैचों के लिए खिलाड़ियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि धोनी के संन्यास के बाद कहा जा रहा था कि पंत उनकी जगह ले सकते हैं लेकिन उनकी खराब फॉर्म ने उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हाल में पंत के आलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है।