Saturday - 29 March 2025 - 11:37 AM

1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत

  • पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शून्य पर आउट
  • दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में 15 रन

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। विग्नेश पुथुर, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम जैसे युवा खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में बिके ऋषभ पंत अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं।

अब तक सिर्फ 15 रन, हर रन की कीमत 1.80 करोड़!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी। लेकिन उनके प्रदर्शन ने अब तक निराश किया है। दो मैचों में पंत ने सिर्फ 15 रन बनाए हैं, यानी उनके एक-एक रन की कीमत 1.80 करोड़ रुपये बैठ रही है।

जहां निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज 200+ स्ट्राइक रेट से रन बरसा रहे हैं, वहीं पंत का स्ट्राइक रेट मुश्किल से 100 तक पहुंच पा रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञ भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या पंत वास्तव में 27 करोड़ के लायक थे?

कप्तानी में भी दिखी कमजोरी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और एक हार मिली है। लेकिन पंत की कप्तानी में कोई खास रणनीतिक धार नहीं दिख रही है। हालांकि, अब लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेलेगी, जहां पंत से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। क्या पंत अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब देंगे या फिर 27 करोड़ की यह डील लखनऊ के लिए घाटे का सौदा साबित होगी? आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होगा।

हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है

बता दे कि आईपीएल में एक सीजन के दौरान हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है। अगर इस आधार पर गणना करें, तो ऋषभ पंत की प्रति मैच फीस करीब 2 करोड़ रुपये बैठती है। यानी, पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद पंत ने 2 करोड़ रुपये कमा लिए।

अगर उनकी बल्लेबाजी का विश्लेषण करें, तो पहले दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 गेंदें खेलीं। यानी, हर एक गेंद की कीमत लगभग 30 लाख रुपये पड़ी। इस प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या पंत की कीमत उनके खेल को सही ठहराती है या नहीं?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com