Tuesday - 1 April 2025 - 8:27 PM

Rishabh Pant: उम्मीद थी इकाना में बनेंगे हीरो लेकिन यहां भी हो गए फ़्लॉप

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है।

विग्नेश पुथुर, प्रियांश आर्य, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम जैसे युवा खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में बिके ऋषभ पंत अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर पंत का क्रेज था लेकिन वो एक बार फिर फेल हुए है।

PHOTO @BCCI

पंजाब के खिलाफ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पंत ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनके आउट होने के बाद स्टेडियम में निराशा का माहौल पैदा हो गया। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल के हाथों लपकवाया। उन्होंने पांच गेंदों में महज 2 रन बनाए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, अब तक के तीन मैचों में पंत का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। उन्होंने कुल 17 रन बनाए हैं, जिससे प्रति रन लागत लगभग 1.59 करोड़ रुपये बैठती है।

प्रति मैच और प्रति गेंद लागत 

प्रति मैच: आईपीएल सीजन में प्रत्येक टीम कम से कम 14 मैच खेलती है। इस आधार पर, पंत की प्रति मैच लागत लगभग 1.93 करोड़ रुपये है।​

प्रति गेंद: अब तक खेले गए 11 गेंदों के आधार पर, उनकी प्रति गेंद लागत लगभग 2.45 करोड़ रुपये है।​

इन आंकड़ों को देखते हुए, क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या पंत की मौजूदा फॉर्म उनके भारी-भरकम मूल्य टैग को सही ठहराती है। भविष्य के मैचों में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी, यह देखने के लिए कि क्या वे अपनी क्षमता के अनुसार खेल दिखा पाते हैं।

हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है

बता दे कि आईपीएल में एक सीजन के दौरान हर टीम कम से कम 14 मैच खेलती है। अगर इस आधार पर गणना करें, तो ऋषभ पंत की प्रति मैच फीस करीब 2 करोड़ रुपये बैठती है। यानी, पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद पंत ने 2 करोड़ रुपये कमा लिए।

अगर उनकी बल्लेबाजी का विश्लेषण करें, तो पहले 03 मैचों में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदें खेलीं। यानी, हर एक गेंद की कीमत लगभग 30 लाख रुपये पड़ी। इस प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या पंत की कीमत उनके खेल को सही ठहराती है या नहीं?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com