Wednesday - 2 April 2025 - 3:23 AM

बल्लेबाजी करते-करते बांग्लादेश के कप्तान बन गए ऋषभ पंत! देखें-VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑडर को जल्दी आउट कर दिया था लेकिन इसके बाद आर अश्विन और जड़ेजा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टीम के स्कोर 376 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।

इस बीच आर अश्विन ने शतक लगाया जबकि जडेजा शतक से चूक गए। वहीं जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रन का स्कोर ही बना सकी।

दूसरी पारी में भारत ने समाचार लिखे जाने तक तीन विकेट पर 217 रन बनाकर कुल बढ़त 400 से पार पहुंचा दी। गिल और पंत दोनों इस वक्त तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और बांग्लादेश के गेंदबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पंत का एक वीडियो सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल शुभमन गिल और ऋषभ पंत मैदान में डटककर बल्लेबाजी कर रहे हैं और विपक्षी टीम इस जोड़ी को तोडऩे का पूरा जोर लगा रही है लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो सकी है। इस बीच पंत का मजाकिया रूप लोगों को देखने को मिला. विपक्षी टीम के कप्तान जब मैदान में अपने खिलाडिय़ों को सजा रहे थे।

उसी दौरान पंत ने उनको सुझाव देते हुए कहा, ”अरे इधर आएगा एक। भाई एक इधर। वन फील्डर हीयर,मिडविकेट।” अच्छी बात ये रही कि बांग्लादेश के कप्तान ने उनकी बात भी मान ली और उन्होंने एक खिलाड़ी को मिडविकेट पर लगा दिया।

https://twitter.com/Rishabhians17/status/1837355589044998429

बता दे दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और उसके दो बल्लेबाज सस्ते में पावेलियन लौट गए। दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा (पांच) के रूप में लगा।

उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया। इसके बाद सातवें ओवर में नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल (10) को आउट कर दिया। 67 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। मेहदी हसन मिराज ने विराट को (17) पर पगबाधा आउट किया।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभल खेलते हुए कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी स्थिति को काफी हदतक मजबूत कर लिया है। शुभमन गिल (नाबाद 33) और ऋ षभ पंत (नाबाद 12) क्रीज पर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com