स्पेशल डेस्क
मुम्बई। बीते साल महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मीटू अभियान ने जोर पकड़ा था और इसके तहत दुनिया की तमाम महिलाओं ने खुलकर अपने ऊपर होने वाली यौन हिंसा पर बाते की थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड में इस अभियान के तहत कई लोगों ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
आलम तो यह रहा कि इसके तहत होने वाले खुलासे से कई लोगों का चेहरा बेनकाब हुआ था और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को काम मिलना भी बंद हो गया। बीते दिनों जरीन खान और एली अबराम ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की थी।
https://www.instagram.com/p/B3mo3NCD2Rg/
अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा कास्टिंग काउच को लेकर जो खुलासा किया है उससे एक फिर बॉलीवुड पर सवाल उठने लगा है। उन्होंने एक बेहद खौफनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कई बार मुझे लोगों के इशारे समझ नहीं आए। मैं बहुत यंग थी साथ और उस समय मेरी समझ भी थोड़ी कम थी।
https://www.instagram.com/p/B2rbH6fjrwJ/
एक दिन एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि हमें एक साथ डिनर करना चाहिए। उस वक्त मुझे उसका मतलब समझ नहीं आया।
https://www.instagram.com/p/B2geWJNDn-3/
मैंने उसे जवाब दिया कि मैं पहले ही डिनर कर चुकी हूं लेकिन इसके बाद भी उस आदमी ने मुझे टच करते हुए कहा कि हमें डिनर करना चाहिए, तब मुझे समझ आया कि वो क्या कहना चाहता है। कुल मिलाकर ऋ चा चड्ढा के इस नये खुलासे एक बार फिर बॉलीवुड में ास्टिंग काउच को लेकर सवाल उठने लगे हैं।