जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस में ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जेल में बंद थी लेकिन ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी है। वहीं रिया के भाई शोविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है।
ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल भी कोर्ट ने रिजेक्ट की है। इसके साथ रिया 28 दिन बाद भायखला जेल से बाहर आ गई और अपने घर भी पहुंच गई है। रिया को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी।
यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : सियासत की बिसात पर थी दंगों की तैयारी, 100 करोड़ था बजट
Mumbai: Actor Rhea Chakraborty released from Byculla jail after a month.
She was granted bail by Bombay High Court in a drug-related case filed against her by Narcotics Control Bureau (NCB) pic.twitter.com/FlfP1re1cQ
— ANI (@ANI) October 7, 2020
जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा। रिया के साथ ही सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत दे दी गई है। माना जा रहा है कि शौविक चक्रवर्ती की ड्रग्स खरीदने को लेकर सामने आई चैट्स पर अभी जांच चल रही है इसलिए उन्हें बेल नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के सभी बागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
यह भी पढ़ें : पूर्व डीआईजी गिरफ्तार, चल रहे थे फरार
यह भी पढ़ें : राम मन्दिर के घंटे की गूँज 10 किलोमीटर तक पहुंचेगी