Monday - 28 October 2024 - 1:14 PM

रिया का खेल खत्म !

जुबिली स्पेशल डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत के मामला लगातार सुर्खियों में है। सुशांत की मौत को लेकर कयासों को दौर कई दिनों से चल रहा है लेकिन इस मामले में तब नया मोड तब आ गया था जब सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच होने लगी। नतीजा यह रहा कि ड्रग्स केस से जुड़े कई लोग बेनकाब होते दिख रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार उनपर शिकंजा कसता नजर आ रहा था।

आखिरकार रिया को मंगलवार दोपहर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना वैक्सीन : दुनिया भर के जासूसों में क्यों छिड़ी हैं जंग ?

यह भी पढ़ें : बिहार एनडीए में बढ़ा टूट का खतरा!

यह भी पढ़ें :भाजपा सांसद ने BJP IT सेल को दी चेतावनी, कहा-फर्जी आईडी…

एनसीबी लगातार रिया से पूछताछ कर रही थी। इसी के तहत सोमवार को छह घंटे तक उससे पूछताछ की थी।

इतना ही नहीं उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया गया था।

खबरों की मानें तो रिया ने इस बात को मान लिया उसने ड्रग्स का सेवन किया है। इसके बात से तय हो गया था उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

इस दौरान कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती व्हॉट्सऐप चैट लीक हो गया था जिसके बाद रिया की परेशानी बढ़ती दिख रही थी और गिरफ्तार होने का खतरा मंडरा रहा था व्हॉट्सऐप चैट पर गौर करे तो उसमें एक्ट्रेस ने भाई शौविक चक्रवर्ती को लिखा था- वह दिन में 4 फूकता है, ठीक से प्लॉन करना।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मुस्लिम समुदाय

यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने सिंधिया को दिया जोर का झटका 

यह भी पढ़ें : भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर फिच ने क्या अनुमान लगाया ? 

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश माने शिंदे ने रविवार को कहा कि रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। अगर किसी से मोहब्बत करना गुनाह है तो वह प्यार का अंजाम भुगतने के लिए तैयार हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com