जुबिली न्यूज डेस्क
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तेज़ कार्रवाई करते हुए आतंकियों को ट्रैक कर लिया है। फिलहाल अज्ञात स्थान पर मुठभेड़ जारी है, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, जल्द ही आतंकियों का सफाया संभव है। टीवी9 सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ की सटीक लोकेशन साझा नहीं कर रहा।
पहलगाम हमले में 26 की मौत
22 अप्रैल को हुए इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। मृतकों में अधिकांश हिंदू समुदाय से थे। यह हमला देश की आतंरिक सुरक्षा पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।
हमले के पीछे हाशिम मूसा का नाम सामने आया
जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तानी नागरिक और आतंकी हाशिम मूसा का हाथ बताया जा रहा है। मूसा पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व पैरा-कमांडो रह चुका है और अब लश्कर-ए-तैयबा के साथ सक्रिय है। उसे भारतीय नागरिकों और विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की है और सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया है। भारत ने डिजिटल स्ट्राइक के तहत कई पाकिस्तानी न्यूज चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
LOC पर लगातार सीजफायर उल्लंघन
एलओसी पर भी तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना ने बीते पांच रातों से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सोमवार रात को अखनूर, कुपवाड़ा और बारामूला सेक्टरों में फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी संयमित लेकिन सटीक जवाब देकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।