जुबिली स्पेशल डेस्क
बालीवुड में कास्टिंग काउच कोई नया शब्द नहीं है। इसको लेकर अक्सर मीडिया में खबरे आती रहती है। अब टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट एक बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि एक बड़े स्टार और बड़े प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने का मौका मिला था लेकिन उन्हेें फिल्म छोडऩी पड़ी थी।
इसका कारण बताते हुए कहा कि मुझे कहा गया कि मुझे हीरो के साथ रात बितानी पड़ेगी। मैंने पूरे अदब से उस ऑफर को मना करा और हम वापस आ गए थे।
मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बहुत होता है या यह नॉर्मल बात है। इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में यह चीज होती है। किश्वर ने कहा कि वह हीरो और प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताएंगी लेकिन जान लीजिए कि वह बड़े नाम थे। इसके साथ ही वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : कंधा देना तो छोड़िये लोग तो चिता के फूल चुनने भी नहीं आये
यह भी पढ़ें : टीका लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बना भारत
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे अनोखे बॉर्डर के बारे में कितना जानते हैं आप?
हालांकि इस पूरी घटना के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और केवल अपने काम पर पूरा फोकस रखा है। मैंने टीवी की तरफ ज्यादा दिलचस्पी रखती थी। मुझे बहुत बढिय़ा और ज्यादा काम मिलता चला गया। आज मेरा करियर जैसा है मुझे उसे लेकर बहुत खुशी है।
बता दें कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान कास्टिंग काउच को लेकर बेहर चौंकाने वाला खुलासा किया था । राधिका आप्टे और कल्कि केक्ला के बाद जरीन खान ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि एक डायरेक्टर ने फिल्म में काम करने के बहाने उन्हें अपने साथ कि किसिंग सीन का रिहर्सल करने को कहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना के ज़रिये सर कलम करने का कत्लखाना खुल गया है ?
यह भी पढ़ें : हड़ताल की तो बिना वारंट गिरफ्तार हो सकेंगे यूपी के राज्य कर्मचारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है