जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
मौजूदा बांग्लादेश की सरकार इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। हालांकि बांग्लादेश सरकार जांच का भरोसा दिला रही है। लगातार जारी हिंसा को बांग्लादेश सरकार काबू करने में नाकाम रही है।
ऐसे में अब बांग्लादेश में सियासी और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई है।
इस बीच बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादस्पद बयान देकर तनाव को जरूर बढ़ाने का काम किया है।
मेजर ने भारत को चोखी दे तेरे कहा है कि भारत और अमेरिका भी उनके सामने टिक नहीं सकते और साथ ही 30 लाख छात्रों का साथ होने का दावा किया है।
मेजर शरीफ के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है।
‘कोई भी ताकत हमें नहीं रोक सकती’। मेजर शरीफ ने कहा, “मैं भारत को यह कहना चाहता हूं, हम चार दिनों में सब कुछ हल कर लेंगे। हमारी सेना मजबूत है और हमारे लोग हमारे साथ हैं। कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती। अब देखना मेजर की इस चुनौती पर भरत क्या प्रतिक्रिया देता है।