क्राइम डेस्क
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिटायर्ड एलआईसी अफसर ने घिनोनी करतूत को अंजाम दिया है। आरोपी अपनी हवस मिटाने के लिए बच्चियों का यौन शोषण करता था। उसके बाद सीसीटीवी में विडियो देखता था। उसकी इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब उसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथ एक महिला रहती थी जो उसकी इस काम में मदद करती थी। महिला के घर से ही पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज बरामद हुआ है। वहीं महिला की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विमल चंद करील मूलरूप से उन्नाव का रहने वाला है। वह एलआइसी से कुछ साल पहले ही रिटायर्ड हुआ था। 2015 में उसकी पत्नी संतोष की मौत हो गई थी उसके बाद से ही विमल चंद कोठी में अकेला रहता था।
पिछले साल ही उसने अपनी कोठी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन सीसीटीवी कैमरों ने उसी के कुकर्मों की पोल खोल दी।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि आरोपी विमल के घर में सीसीटीवी कैमरे आशू कश्यप ने लगाए थे उसको कैमरे के इंटरनेट का पासवर्ड पता था। उसने कैमरों को अपने मोबाइल पर कनेक्ट किया और विमल चंद के घर पर निगरानी रखने लगा।
इस बीच उसने देखा कि 62 साल के विमल कोठी के अंदर काम करने के लिए बुलाई जाने वाली बच्चियों को बहला-फुसला कर उनसे यौन शोषण करता था। यह सब देखकर आशू कश्यप के होश उड़ गये। इसके बाद से आशू ने विमल को ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा। उसी दौरान पुलिस ने विमल और आशू को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।