जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री और रिटायर्ड जनरल वीके सिंह पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर खुद ही भारत में मिल जाएगा. राजस्थान के दौसा में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए वीके सिंह ने कहा- “ पीओके खुद-ब-खुद भारत में मिल जाएगा, बस कुछ वक्त का इंतज़ार कीजिए.
बता दे कि वीके सिंह राजस्थान में ‘परिवर्तन संकल्प रैली’ में शामिल हो रहे थे और यात्रा के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इसके अलावा उन्होंने भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की कामयाबी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने भारत को दुनिया में नए स्तर पर पहुंचा दिया है. देश ने दुनिया में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाया है. राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले कभी सीएम पद के चेहरे का ऐलान नहीं करती.
वीके सिंह ने दौसा में कहा कि इतने सफल आयोजन के लिए अन्य देशों ने भी भारत की सराहना की है. ‘सम्मेलन में जारी सामूहिक घोषणापत्र में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है. दुनिया यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर बंटी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुद्धिमत्ता से हम सबने मिलकर एक ऐसा रास्ता निकाला है, जिस पर किसी भी देश को कोई आपत्ति नहीं थी.
ये भी पढ़ें-IND Vs PAK Asia Cup 2023 :PAK के खिलाफ भारत की ‘विराट’ जीत
उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल एलायंस और भारत से यूरोप तक कॉरिडोर बनने से भारत की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. जी-20 के आयोजन से भारत के बढ़ते हुए स्वरूप को दुनिया ने देखा है और पांचवें से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे भारत ने अपना स्वरूप दिखाया है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जी-20 की संयुक्त घोषणा का स्वागत किया है.’
कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने दौसा में राहुल गांधी पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो देश में टी-शर्ट और पैंट पहनते हैं और विदेश जाकर कुर्ता- पायजामा पहनते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी जनेऊ पहनते हैं तो कभी मंदिर में जाकर घंटी बजाते हैं. उन्होंने कहा कि मीट खाकर मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले लोगों को पता नहीं है कि धर्म क्या होता है.