Friday - 1 November 2024 - 4:27 PM

रिज्यूमे का आकर्षक होना क्यों जरुरी है ?

न्यूज़ डेस्क।

रिज्यूमे किसी के व्यक्तिव का आईना होता है ये वो पहला कदम होता है जो व्यक्ति को नौकरी दिलाता है। जब हम नौकरी के लिए कही आवेदन करते है या किसी जगह इंटरव्यू देने जाते है उस वक़्त हमें रिज्यूमे की जरुरत पड़ती है। रिज्यूमे का मतलब हमारा बायोडाटा हैं। हमारी सारी इनफार्मेशन एक रिज्यूमे दर्शाता है। एक अच्छा रिज्यूमे आपको जॉब दिला सकता है।

रिज्यूमे को नियोक्ता सिर्फ 15 से 20 सेकंड ही देखता है। इसलिए उसे इतने कम समय में आप की स्किल और क्वालिटी सब नजर आना चाहिए।

बता दें कि रिज्यूमे आकर्षक होना चाहिए। उसमे जादा कंटेंट नहीं होना चाहिए। सिर्फ एक या दो पेज का ही रिज्यूमे अच्छा माना जाता है। रिज्यूमे की स्टार्टिंग अपने पर्सनल जानकरी से ही करनी चाहिए।

रिज्यूमे में व्यावसायिकता झलकनी चाहिए। रिज्यूमे पढ़कर और देखकर लगना चाहिए की इसे गंभीरता से बनाया गया है। भाषा मात्रावों या व्याकरण की गलतिया नहीं होनी चाहिए। रिज्यूमे बनाते समय पहले अपनी एजुकेशन और उसके बाद अपने कार्य के अनुभवो का उल्लेख करे।

यह भी पढ़ें : भारत के साथ व्यापार रोकने के बाद क्या है Pakistan का हाल

यह भी पढ़ें : जलप्रलय से अब तक 100 से ज्‍यादा मौत

यह भी पढ़ें : तो बीजेपी में गिरने का कॉम्पिटिशन चल रहा है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com